Assalam O Alaikum! On this page of NOOR KI SHAYRI, you can read and enjoy the best Heart Touching Hindi Poetry
------------------------------------------------------------------------------
कितने चेहरे लगे हैं चेहरों पर
क्या हक़ीक़त है और सियासत क्या
------------------------------------------------------------------------------
मैं सब भूल जाऊंगा तुम याद रहना
सदा मेरी दुनिया में आबाद रहना
------------------------------------------------------------------------------
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
------------------------------------------------------------------------------
मेरा अज़्म इतना बुलंद है कि पराए शो'लों का डर नहीं
मुझे ख़ौफ़ आतिश-ए-गुल से है ये कहीं चमन को जला न दे
------------------------------------------------------------------------------
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
------------------------------------------------------------------------------
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा
दोस्तों को आज़माते जाइए
------------------------------------------------------------------------------
उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है
------------------------------------------------------------------------------
अजब अंदाज़ के शाम-ओ-सहर हैं
कोई तस्वीर हो जैसे अधूरी
------------------------------------------------------------------------------
दिल के रिश्ते अजीब रिश्ते हैं
साँस लेने से टूट जाते हैं
------------------------------------------------------------------------------
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
------------------------------------------------------------------------------
ढूँढ उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती
ये ख़ज़ाने तुझे मुमकिन है ख़राबों में मिलें
------------------------------------------------------------------------------
क़ैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो
ख़ूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो
------------------------------------------------------------------------------
कहते कहते कुछ बदल देता है क्यूँ बातों का रुख़
क्यूँ ख़ुद अपने-आप के भी साथ वो सच्चा नहीं
------------------------------------------------------------------------------
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
------------------------------------------------------------------------------
जीने के लिए आख़िर करना ही पड़ा मुझ को
दिन रात की गर्दिश में दिन रात से समझौता
------------------------------------------------------------------------------
जाने किस मोड़ पे ले आई हमें तेरी तलब
सर पे सूरज भी नहीं राह में साया भी नहीं
------------------------------------------------------------------------------
0 Comments